logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fuel oil equivalent
ईंधन तेल तुल्य: निर्दिष्ट ईंधन की वह मात्रा जिससे उत्पन्न ऊष्मा, परीक्ष्य-ईधन तेल की इफाई मात्रा के दहन से प्राप्त ऊष्मा के बराबर हो।

Fuel ratio
ईंधन अनुपात: मानक ईंधन को तुलना में किसों ईंधन की ऊष्मा देने की क्षमता।

Fugacity
पलायनता: यह किसी प्रावस्था से किसी पदार्थ की पलायन-प्रवृत्ति का माप है। उस पदार्थ का रासायनिक विभव पलायनता पर निर्भर करता है।

Fuller’s earth
मुल्तानी मिट्टी: एक सक्रियित मिट्टी जिसमें तेलों को रंगहीन करने की अधिशोषण क्षमता होती है।

Fungicide
कवकनाशी: कवक या जीवाणु की रोकथाम या निवारण के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ या पदार्थों को मिश्रण।

Furfural extraction
फरफ्यूरल निष्कर्षण: एक एकक-विलायक प्रक्रम जिसमें फरफ्यूरल को स्नेहक तेल के भरण-स्टॉक में ऐरोमैटिक, नैफ्थेनी, ओलिफिनी और अस्थायी हाइड्रोकार्बनों को पृथक करने में प्रयोग किया जाता है। इससे स्नेहक-तेलों का स्थायित्व गुण बढ़ जाता है।

Furnace black
भ्राष्ट्र कज्जल: देखिए-carbon black

Furnace oil
भ्राष्ट्र तेल: शक्ति उत्पन्न करने के लिए औद्योगिक भट्टी में प्रयोग किया जाने वाला एक आसुत ईंधन। इसकी वाष्पशीलता कम होती है तथा यह कणन प्ररूपी ज्वालक में प्रयोग किया जाता है।


logo