logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Floc point
ऊर्णक बिंदु: वह ताप जिस पर मोम या ठोस पदार्थ निश्चित पुंजों में पृथक होते हैं।

Floc test
ऊर्णक परीक्षण: एक मात्रात्मक परीक्षण जो जलने वाले तेलों के लिए प्रयोग किया जाता है। इस परीक्षण में ताप द्वारा तेल में अविलेय पदार्थों की मात्रा ज्ञात की जाती है।

Floculation
ऊर्णन: भौतिक क्रियाओं के द्वारा प्रवेधन-तरल का प्रगाढ़न।

Flooding
आप्लावन: प्रभाजक-स्तम्भ की वह अवस्था जब वाष्प के एक निर्दिष्ट वेग पर द्रव नीचे नहीं आ पाता। यह परिघटना आप्लावन कहलाती है।

Floor man
तलकर्मी: प्रवेधन कर्मीदल का सदस्य जो डेरिक पर कार्य करता है।

Flotation oil
प्लवन तेल: वह तेल जो अपने क्लेदन गुणधर्म से जल की उपस्थिति में कणों का समूह बनाता है। यह समूह हल्का होने के कारण सतह पर आ जाता है।

Flow bean (choke)
प्रवाह नियंत्रक: क्रिसमस ट्री में स्थापित एक उपकरण जो कूप से गैस या तेल के प्रवाह का नियंत्रण करता है।

Flowing
आप्लावन: कूप को पानी या पृष्ठ-सक्रियक से भरना जिसके दाब से तेल निकाला जाता है।

Flowing by heads
आन्तरिक प्रवाह: किसी कूप से ऐसा प्रवाह जो लगातार न हो कर रुक कर या अंतर से हो रहा हो।

Flowing well
प्रवाही कप: ऐसा कूप जिसमें कृत्रिम दाब या पम्प की सहायता के बिना, तेल और पानी निकल कर बहता है।


logo