बैटरी: आसोत्रों, क्वथित्रों तथा भंजन-नलिकाओं की श्रेणी जो एक यूनिट के रूप में कार्य करती है।
Battery limit
बैटरी सीमा: जब परिष्करणशाला में किसी बैटरी या यूनिट का निर्माण एक कम्पनी या ठेकेदार द्वारा किया जाता है तो उस दशा में ठेकेदार का कार्यक्षेत्र बैटरी सीमा कहलाता है।
Baume gravity
बोमे गुरुत्व: बोमे पैमाने पर व्यक्त विशिष्ट गुरुत्व जिसमें यह ज्ञात होता है कि द्रव, जल से भारी है या हल्का।: जल से हल्के द्रवों के लिए, 600 F/600 F पर: वि. गु. = 140: 130+deg Be: जल से भारी द्रवों के लिए, 600 F/600 F पर: वि. गु. = 145: 145-deg Be
Baume hydrometer
बोमे हाइड्रोमीटर: तरल का बोमे गुरुत्व मापने का यंत्र।
Bed
संस्तर: शैल या भूमि की विशेष तह।
Bell cap
घंटाकाराटोप, बेल कैप: किसी टॉवर में राइजर के ऊपर स्थित एक अर्धगोलाकार संचक। यह वाष्प को द्रव-परत के मध्य से ट्रे पर ले जाती है।
Bender process
बैडर प्रक्रम: हल्के आसुतों के मधुरण के लिए एक स्थिर संस्तरी रासायनिक उपचार, जिसमें लेड सल्फाइड उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है। मधुरण, मरकेप्टन को ऑक्सीकरण द्वारा डाइस्लफाइड में बदल देता है।
Bentonite
बैन्टोनाइट: सूक्ष्म चूर्णित कोलाइडी मृत्तिका, जिसका प्रयोग प्रवेधन-पंक बनाने में किया जाता है।
Benzene
बेन्जीन: पेट्रोलियम नैफ्था में उपस्थित नैफ्थीन के उत्प्रेरकी पुनःसंभावन द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग उच्च आँक्टेन गैसोलीन तथा वार्निश के घटक के रूप में तथा फीनॉल, नाइलोन आदि के निर्माण में किया जाता है।
Benzene hexachloride
बेन्जीन हेक्साक्लोराइड: यह हेक्साक्लोरो साइक्लोहेक्सेन है तथा गैमेक्सीन के नाम से प्रसिद्ध है। यह रंगहीन प्रिज्म के रूप में प्राप्त होता है। इसका गलनांक 112.10 है और यह पानी में विलेय है। यह अनेक समावयवी रूपों में पाया जाता है जिनमें गामा समावयव के अत्यधिक कीटनाशी गुणधर्म हैं। यह विशेष रूप से जुओं, मक्खियों, मच्छरों को नष्ट करने के लिए उपयोगी है। यह स्कैबीनाशी भी होता है।