logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vimana
विमान
पूजा-स्थल, मंदिर।

Virgin Loop
वरजिन लूप
चुंबकीय फिल्म की ध्वनि जो रिकॉर्डिंग श्रंखला से पूर्णत: समकालित हो। इसमें ऐसी विशेष सुविधा जो प्रतिश्रवण ध्वनि को समकालित कर रिकार्ड कर सके।

Virtual Set
आभासी सेट
ऐसे सेट जिनमें कलाकार को वास्तविक वस्तु जैसे कि परिदृश्य और अन्य दृश्य खंड के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव द्वारा सृजित पृष्ठभूमि के सामने स्थापित किया जाना है।

Visual Display Unit
दृश्य प्रदर्शन इकाई
परदे पर डाटा प्रदर्शित करने वाली युक्ति।

Visual Effects
दृश्य प्रभाव
वह करामाती कार्य जिसमें ऑप्टिकल प्रक्रिया के द्वारा फिल्म में विलयी दृश्यांतर, मंदर दृश्यांतर, स्थिर दृश्य तथा अन्य दृश्य प्रभाव डाले जा सकें।

Voice Mail
वॉयस मेल
ई-मेल की भांति जिसमें स्वर-संदेश अंकीय डाटा के रूप में संग्रह किए जाते हैं।

Voice Over
पार्श्व वाचन
किसी फिल्म अथवा ड्रामा में दृष्ट परिदृश्य को किसी अगोचर व्यक्ति द्वारा समझाना या उसका विवरण देना।


logo