logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plumbicon
प्लंबिकॉन
एक उच्च गुणता वाली ग्राही नलिका जो प्लंबिकॉन के ही परिष्कुत रूप द्वयग्र प्रक्षेप प्लंबिकॉन के अलावा शेष सभी नलिकाओं की यह दो किस्में टेलीविजन पर उपलब्ध त्सवीरों को श्रेष्ठ गुणता प्रदान करती थी।

Podium
पीठिका-मंच, पोडियम
खड़े हुए वक्ता के सामने कागज़ आदि आदि रखने के लिए एक छोटा पीठिकानुमा आधार।

Point Of View Shot
चक्षु बिंद् शॉट
कैमरे को ठीक उसी बिंदु पर स्थित करना जिससे कलाकार की आँखे बताएँ कि वह क्या देख रहा है।

Pop-On(Pop-In)
पॉप-ऑन, एकाएक उभरना
परदे पर चल रहे एक दृश्य में एक नई छवि का तात्कालिक रूप से एकाएक उभरना।

Porch
ओसारा, ड्योढ़ी
भवन के मुख्य द्वार से सटा हुआ वह बाह्य भाग जो ऊपर से ढका होता है। यह स्तंभरहित होता है।

Portal
सिंहद्वार
बड़े और महत्वपूर्ण भवन का बाहरी प्रवेश द्वार।

Portico
पोर्टिको, द्वार मंडप
खंभों पर टिकी छत के नीचे का स्थल जो किसी भवन के मुख्य द्वारा से सटा होता है।

Portrait
चित्र, फोटो
एक व्यक्ति की तस्नीर, फोटो, पेंटिंग, मूर्ति जिसमें उसे पहचाना जा सके।

Positive
पॉजिटिव
सही आकृति, टोन का प्रिंट, जो नेगेटिव से बनाया गया हो।

Post
खंभा
लकड़ी, धातु या अन्य किसी चीज का एक मजबूत खंभा।


logo