logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Plan
अनुविक्षेप, नक्शा
एक रेखाचित्र जो भवन या कमरे व्यवस्था और क्षैतिज माप प्रदर्शित करता है।

Plaster Of Paris
प्लास्टर ऑफ पैरिस
पिसे हुए जिप्सम और कैलिस्यम से बना पदार्थ।

Plate Glass
प्लेट ग्लास
चुने हुए पदार्थी से बनी धातु की चादर जिसकी सतह घिस कर पॉलिश कर दी जाती है।

Platen
मुद्रपट्टिका, प्लेटन
एक साफ काँच की शीट जो फिल्मांकन के लिए कैमरे के नीचे रखी एनीमेशन कलाकृतियों को निचे दबाकर रखने या सीधा पकड़कर रखने में प्रयुक्त होती है। काँच को पकड़ने, उठाने और निचे करने के लिए यांत्रिक युक्तियाँ भी प्रयुक्त होती हैं।

Play
नाटक
मंच पर खेला जाने वाला कोऊ नाटक।

Play Back
प्रतिश्रवण, प्ले-बैक
वह कलाकार जो मंच के पीछे से ध्वनि उत्पन्न करता है जिसे सुनकर मंछ का कलाकार उस ध्वनि से समाकलन के लिए अपने हाथों को हिलाता है।

Pleating
चुन्नट
कपड़े को मोड़कर या दोहरा करके उभरेपन का एहसास करना। ऐसी चुन्नटें मूर्तिकला में वास्तविकता का आभास देने के लिए भी बनाई जाती हैं।

Plinth
कुर्सी, कुर्सीतल
एक स्तंभ का नीचे का वर्गाकार आधार अथवा किसी फर्नीचर की पीठीका जो ठोस रूप में फर्श में लगी रहती है। मजबूती देने के लिए फर्श के अंदर इसके छोर मिड़े रहते हैं।

Plot
कथानक
किसी नाटक, उपन्यास, रचना या फिल्म की मुख्य घटनाओं का परस्पर संबंध।

Plot (Animation)
अंकन (एनिमेशन), प्लॉट (एनिमेशन)
एनिमेशन स्टँड पर क्रियान्वित होने वाली गतियों का अंकन।


logo