logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pier Glass
स्तंभ-काँच
यह मूल रूप से एक दर्पण है जो दीवार के सहारे फर्श पर टिका होता है। यह शब्द दीवार पर ताख के सहारे लगी मेज पर स्थित शीशो के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है।

Pilaster
भित्ति-स्तंभ
दीवार के हिस्से के रूप में बना खंभा जिसके उपर कॉर्निश या यूनानी पद्धाति वाली त्रिकोणीय आकार की संरचना (पेडीमेंट) टिकी होती है।

Pillar
स्तंभ, खंभा
एक सीधी लंबवत् संरचना। आवश्यक नहीं है कि यह शंभा गोलाकार ही हो। इसके लिए कोई चिरसम्मत् स्वरूप नहीं होता। यह नीचे से मोटो और ऊपर की ओर पतला होता है। यह स्तंभ एक स्मारक के रूप में भी हो सकता है।

Pin Head Shadow Animation
पिन हेड शेडो एनिमेशन
इसमें पिनों की कतारें एक बोर्ड में लगाई जाती हैं और बोर्ड पर आर-पार प्रकाश डाला जाता है। पिनों का शीर्ष फिल्म के प्रत्येक फेम का लिए प्रकाश को आने और रोकने के लिए ऊपर और नीचे हो जाते हें।

Pin Hinge
पिन-क़ब्ज़ा
आवश्यकतानुसार निलाली जा सकने वाली लूप पिन (या तार) के साथ दो हिस्सों वाला कब्जा।

Pinnacle
शिखर
गोथिक वास्तु शिल्प में छत के ऊपर एक शंक्वाकार अथवा पिरामिडनुमा बुर्ज। इस शिल्पकला का प्रयोग फर्नीचर की ऊपरी सतह को सजाने के लिए भी किया जाता है।

Pinning
पिनिंग, प्रकाश केंद्रण
समायोजन योग्य प्रकाशिकी उपकरण को फ्रेनल की तरह संकरे और तीव्र प्रकाश पुंज के प्रक्षेप के लिए केंद्रित करना।

Pitha
पीठ
खंभों के निचले भाग पर बना डिजाइन जो प्राय: साँचों से बनाया जाता है।

Pixel
पिक्सेल, चित्र अवयव
1.वीडियो लाईनों में दौड़ने दीप्त बिंदु जिनसे विडियो छवि का निर्माण होता है। 2. छोटे विविक्त प्रकाश, संवेदनशील त्तव और संबद्ध भंडारण युक्तियाँ जो ठोस अवस्था (सी.सी.डी) बिंबन युक्ति में प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है।

Pixilation
पिक्सलेशन
फिल्मांकन की एक ऐसी विधि जिसमें सजीव गतिविधि को एकल फ्रेम में लेकर आधी गति(12 फ्रेम प्रति सेकेंड) तक विभिन्न गतियों पर फिल्माया जाता है। इससे सजिव वस्तुएँ एनिमेटेड वस्तुओं की तरह गति करती हुई दिखाई देती हैं।


logo