logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phase
फेज
एक अन्य सिगनल के संदर्भ में एक सिगनल का सापेक्ष समय। सिगनल तरंग का प्रत्येक चक्र एक समय अक्ष के साथ 360° के रबप में निरबपित किया जाता है।

Phenomenal
अपूर्व
असाधारण, विलक्षण।

Phone-In
फोन-संवाद
प्रसारण कार्यक्रम जिसमें द्रशक स्टूडुयो में चल रहे कार्यक्रम में टेलीफोन पर संवाद के माध्यम से भाग लेते है।

Photogenic Face
फोटो-योग्य चेहरा, चित्रोपम
फोटो अथवा छालाचित्रों में आकर्षित दीखना।

Photograph
छायाचित्र, फोटो
संवेदनशील फिल्म पर प्रकाश अथवा विकिरण की रासायलीक क्रिया द्वारा निर्मित चित्र।

Photograhic Sound
फोटोग्राफिक ध्वनि
आप्टिकल प्रक्रिया जिसके द्ववारा नेगेटिव और पॉजिटिव फिल्म सम्मिलित करके ध्वनि रिकॉर्ड पुन: उत्पन्न किए जाते हैं। प्राय: ध्वनि ट्रैक सूक्ष्म तरंगों के रूप में होते हैं और या अस्थिर, ऊबड़-खाबड़ अवस्था में दिखाई पड़ते हैं।

Photography Area
फिल्मांकन क्षेत्र, फोटोग्राफी एरिया
एक एनिमेशन स्टेंड पर कंपाउंड टेबिल टॉप की सतह का वह हिस्सा जो कि एनि मेशन कैमरे के फिल्मांकन विस्तार क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Piano Stool
पिआनो स्टूल
गोल, चौकोर या आयताकार स्टूल जिसकी सीट को नीचे स्क्रू से ऊँचा-नीचा किया जा सकता है।

Pick Up Shot
पिक अप शॉट
किसी फिल्मी दृश्य में गुणात्मक सुधार के लिए दोबारा लिया या फिल्माया गया दृश्य।

Picture
चित्र, तस्वीर
रंगचित्र, रेखाचित्र, छायाचित्र अथवा फोटो।


logo