logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pent Roof
ढालू छत
एक तरफ झुकी हुई छत। घर पिछला हिस्सा कभी-कभी अगले हिस्से से ऊँचा होता है अत: उसकी छत पीछे से आगे की ओर काफी ढालदार होती है।

Perch
पर्च
मंच के दोनों ओर का विस्तीर्ण/अतिरिक्त भाग जो दर्शकों को दिखाई नहीं देता।

Perfornance
प्रस्तुति, अभिनय
1.अदाकारी या प्रदर्शन की शैली, विधि। 2.नाटक, संगीत प्रस्तुति।

Performing Art
अभिनय कला
नाटक, संगीत, नृत्य इत्यादि।

Period
अवधि
सामान्यत: किसी विशेष शैली को दर्शीन/परिभाषित करने वाला समय।

Peripteral
स्तंभ-परिवेष्टित
स्तंभों की कतार से घिरे स्थल।

Peristylar
परिस्तंभ
भवन के अंदर या बाहर या आँगन में स्तभों का घेरा।

Peristylium
बारादरी
स्तंभों से घिरा हुआ भवन का भीतरी भाग।

Personal Properties
व्यक्तिगत सामग्री
व्यक्तिगत सामग्री वे चीजें हैं जो किसी विशेष कलाकार या चरित्र द्वारा उपयोग में लाई जाती हैं, जैसे कि चश्मा या पर्स इत्यादि।

Perspectine
परिदृश्य
द्वि-विमीय पृष्ठ पर स्थानिक गहराई-आभासन में त्रि-विमीय वस्तुओं का निरूपण।


logo