logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Printing Sync
प्रिंटिंग समकालन
एकल फिलम पर प्रदर्शन हेतु ध्वनि व दृश्ययुक्त प्रिंट तैयार करते समय ध्वनि पथ को बढ़ाना या घटाना। इसे उचित मानक शिफ्ट/हस्तांतरण भी कहते हैं।

Prism Block Optics
प्रिज्म खंड प्रकाशिकी
यह आजकल लोकप्रिय आंतरिक प्रकाशीय व्यवस्था है। एक परिष्कृत प्रकाशीय काँच का प्रिज्य तस्विर को लाल, हरे और नीले घटकों में पृथक करता है।

Producer
निर्माता, प्रोड्यूसर
निर्माण दल का वह सदस्य जिसके ऊपर निर्माण कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी होती है।

Progressive Scanning
क्रमिक क्रमवीक्षण
प्रदर्श प्रपट्ट पर एकांतर रेखाओं (1,3,5,7 आदि) के क्रमवीक्षण के स्थान पर क्रमवार (1,2,3,4 आदि) रेथाओं का क्रमवीक्षण करते हुए अंतग्रंथित पद्धति में एक छवि का निर्माण। परंपरागत एन.टी.एस.सी. टी.वी. ग्राही अंतर्ग्रथित क्रमवीक्षण उपयोग में लाते हैं जबकि वैयक्तिक कंप्यूटर क्रमिक क्रमवीक्षण का उपयोग करते हैं।

Promo
प्रोमो
किसी कार्यक्रम को प्रचारित करने हेतु तैयार की गई वीडियो फिल्म।

Prompt Side
अनुबोधन पाशर्व
मंच के दाहिने और बाएँ हिस्से का वह भाग जो धर्शकों को दिखाऊ न दे। इस भाग से अभिनेताओं की संवाद बोलने आदि में मदद की जाती है।

Property
सामग्री
मंच सज्जा का वह सामान जो मंच पर सजावट या मंच से संबद्ध अन्य उपयोग के लिए रखा जाता है। इनमें वह सामान भी शामिल है जो अभिनेताओं द्वारा प्रयोग में लाया जाता है।

Proscenium
अग्रमंच
रंगमंच में परदे और वाद्य बजाने वाले लोगों के बीच का स्थान।

Proscenium Arch
अग्रंमच चाप
वह फ्रेम या चाप जो अग्रमंच के आगे होता है।

Prostyle
द्वार मंडप
खंभों के सहारे खड़ा एक मंच जो तीन ओर से खुला होता है और जिसके पीछे का हिस्सा ढका होता है।


logo