logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Post-Production
निर्माण उपरांत
निर्माण प्रक्रिया का अंतिम चरण जिसमें वास्तवीक निर्माण कार्य समाप्त होने के उपरांत वीडियोटेप का संपादन किया जाता है एवं उसमें ध्वनि (ऑडियो) डाली जाती है।

Post-Synchronisation
मिलान-पशचात्
लूप विधि द्वारा स्टूडियो में कलाकार की रिकॉर्ड की गऊ नई तथा साफ आवाज/संवाद ताकि ध्वनि-दृश्य समकालन कर पूर्व रिकार्ड की गई निर्दीश ध्वनि (गाइड र्ट्रक) को बदला जा सके।

Pradakshinpath
प्रदक्षिणा पथ
एक पूजा स्थाल के चारों ओर का गोलाकार पथ।

Prakara
प्राकार
मंदिर के अहाते की चारदीवारी।

Prasad
प्रसाद
महल, मंदिर या भ्वय बहुमांजिली इमारत जो चार या पाँच मंजिल से अधिक की न हो।

Pre-Mix
पूर्व मिश्रण
फाईनल मिक्सिंग से पहले, कुछ ध्वनि ट्रैक्स को मिक्स कर दिया जाता है। ऐसी मिक्सिंग जिसे फाईनल मिक्सिंग से पहले किया जाता है, उसे पूर्व मिश्रण कहते हैं।

Pre-Production Planning
निर्माण रूपरेखा, निर्माणपूर्व योजना
निर्माण का प्रथम चरण जिसमें कार्टक्रम की रूपरेखा तैयार की जाती है।

Pressure Plate Pad
प्रेशर प्लेट पैड
फोटोगाफी के क्षेत्र में मुद्पट्टिका काँच और नीचे स्थित पैड।

Preview
पूर्व-दर्शन, पूर्वावलोकन
1. किसी फिल्म को दर्शक दीर्घा के समक्ष प्रदर्शित करने से पूर्व अपूर्ण/अधूरी संपादित फिल्म को कुछ विशेष व्यत्कियों द्वारा

Primary Colours
प्राथमिक रंग, आधारभूत रंग
ऐसे तीन रंग जिन्हें मिला कर कोई अन्य रंग बनाया जा सके। वर्णक्रम में ये हैं: लाल, पीला, और नीला और प्रकाश में ये हैं लाल, हरा और नीला।


logo