logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Overpiece
प्रलंबी काष्ठ खंड
लटकी हुई, खड़ी, सपाट अथवा अर्धचंद्राकार लकड़ी के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला सामान्य तकनीकी शब्द।

Over Ranging Eaves
प्रलंबी ओलती, प्रलंबी छज्जा
ढालू छत का निचला सिरा जो किसी ढाँचे की ऊपरी दीवार के परे आगे निकलकर उसके ऊपर लटका रहता है।

Over The Shoulder Shot (Oss)
स्कंध शॉट, कंधा-शॉट
कंधे के ऊपर से लिया गया शॉट; वह शॉट जिसमें किसी वस्तु या व्यक्ति के कंधे के ऊपर कैमरा रखकर फोटो लिया जाए।


logo