logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Orchestra
ऑरकेस्ट्रा, वाद्यवृंद
विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के वादकों का समूह।

Order Of Architecture
वास्तुकला स्तंभ-शैली
वास्तुकला स्तंभ-शैलियों में कमल-दल/चौकी, स्तंभ और बालकनी का आधार होता है। ग्रीक वास्तुकला में डोरिक, आयनिक और कोरीयंथी शैलियाँ होती हैं। रोमन वास्तुकला में उपर्युक्त तीनों शैलियाँ तो होती ही हैं, इसके अलावा टस्कन और कंपोजिट वास्तुकला भी होती है।

Oriel Window
निर्गत खिड़की
टोढ़ा ईट या पतथर द्वारा आधार प्राप्त आगे निकली हुई खिड़की।

Ornamental Work
सजावटी निर्माण
सजावट/अलंकरण के लिए किया गया निर्माण।

Outfit
परिधान, सज्जा
पोशाकों अथवा उपस्करों का सेट।

Overage
परिवर्तन निर्धारण विधि, ओवर एज
धीमे और तेज होने की स्थिति के दौरान होने वाले परिवर्तनों के निर्धारण के लिए प्रयुक्त संगणन विधि।

Overcut
अतिकर्तन
1. फिल्मांकन के समय किए गए शॉटों में बीच में अनेक कट कर यह बताना कि फिल्मांकन या शॉट दुबारा लिया जाए क्योंकि यह ठीक नहीं हुआ है। 2. पृष्ठभूमि के चित्रों को बिना छेड़े हुए चित्रों की अनावश्यक छवि को बदलना।

Over Door
ऊपरी द्वार
सामने प्रवेश द्वारा के ऊपर वास्तुकला का डिजाइन। सामान्यत: यह लकड़ी या जस्ते का बना होता है और उसमें काँच लगे होते है।

Overlay
ओवर ले, विषय-आच्छादन
ऐसा सेल जिसका अग्रभाग एनिमेट किए जाने वाले विषय को आचअछादित कर ले।

Overnight Set
रात्रिकालीन व्यवस्था
रात में सेट लगाने की व्यवस्था करना ताकि प्रात: कैमरे के साथ लिए जाने वाले दृश्य की रिहर्सल हो सके।


logo