logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

One Line Continuity
एक लाइन निरंतरता
प्रत्येक फिल्म रील में मुख्य दृश्यों को रेखांकित कर संक्षेप में लिखा जाता है। ये दृश्य क्रम-संख्या में नहीं होते।

Ones
वन्स
एक दी गई छवि के लिए मोशन फिल्म के केवल एक फ्रेम का उद्भासन।

On Line
लाईन पर, ऑन लाइन
मूल मास्टर टेप के स्सते प्रिंट का उपयोग न करके उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो टेप रिकार्डर के उपयोग से वीडियो टेप का संपादन।

Opaqueing
अपारदर्शी बनाना, ओपेकिंग
एक एनिमेशन सेल पर अपारदर्शी रोगन लगाने की प्रक्रिया जो सामान्यत: स्याही से रेखाचित्र बनाने के बाद होती है।

Opaquer
ओपेकर, अपारदर्शी रोगनकर्ता
एनिमेशन सेल पर अपारदर्शी रोगन लगाने वाला विशेषज्ञ।

Open Front Spot
खुला अग्र बिंदु
बिना फ्रेनल लेनसवाला केंद्रित किए जाने योग्य बिंदु।

Opera
ऑपेरास, संगीतिका
संगीतमय नाटक जिसमें गायक एवं वादकों की सार्थक भूमिका हो।

O.P Side (Opposite Prompt Side)
उद्बोध पाशर्व
मंच के बाई तरफ का ऐसा स्थान जिसे दर्शक देख नहीं पाता।

Optical
प्रकाशिकी, ऑप्टीकल
इस शब्द से ध्वनि तथा चलचित्र दोनों ही पहचाने जाते हैं। मिश्रित या मंदनयुक्त किसी प्रभावी दृश्य को प्रकाशिकी कहते हैं। जिस फोटोग्राफिक फिल्म पर ध्वनि पथ या संदेश रिकॉर्ड किया जाता है, उसे प्रकाशीय ध्वनि पथ कहते हैं।

Optical Disk
ऑप्टिकल डिस्क, प्रकाशीय डिस्क
उपयोग करने वाली युक्ति जिनमें लेसर का उपयोग रिकॉर्डिंग और रीप्ले में किया जाता है।


logo