logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gateway
गेट-वे
दो कंप्यूटर नेटवर्की के बीच संयोजन की एक युक्ति।

Gauze
गाज़
पतला पारदर्शी रेशमी या सूती वस्त्र।

Gavaksha
गवाक्ष
घोड़े के नाल की आकृति वाली खिड़की।

Geared Head
दाँतेदार शीर्ष
ऐसा शीर्ष जो अंत: कीलित दंत की एक श्रंखला के प्रयोग द्वारा घूर्णन (पेन) और अभिनमन का प्रदर्शन करता है। इस्पात दंत अच्छी तरह से मशील में लगे होते हैं तथा शुद्धता और आसानी से कार्य के लिए चिकनाए गए होते है।

Generation (Loss)
पुनरुत्पादन (क्षति)
इस क्षति से तात्पर्य है उत्तरोत्तर रिकॉर्डिंग द्वारा दृश्य-श्रव्य में निम्नीकरण/क्षति/क्षरण।

Genetic Traits
आनुवंशिक लक्षण
किसी व्यक्तित की जन्मजात शारीरिक और मानसिक विशिष्टताएँ।

Gen-Lock
जेन-लॉक
दो या अधिक वीडियो स्रोतों से प्राप्त बहिर्विष्ट सिगनलों को एक साथ जोड़ने की तकनीक।

Genre
शैली
संगीतमय,हास्यात्मक, द्स्यु-दल संबमधी फिल्में जिनहें दर्शक एवं फिलम निर्माता उनकी आख्यात्मक विधा द्वारा पहचानते है।

Geometric Designs
ज्यामितीय आकृति
अनेक प्रकार के रेखाचित्रों एवं ज्यामितिक आकृतियों से बनी सामग्री।

Get-Up
बाह्य सज्जा
वेशभूषा की अभिकल्पना।


logo