logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Foot
फुट
फिल्म की लंबाई नापने की इकाई। 35 मि.मी फिल्म का एक फुट 16 के बराबर और 16 मि.मी

Footage
फुटमान, फुटेज
मोशन पिक्चर फिल्म की एक दी गई लंबाई।

Footage Counter
फुटेज मापक ऐसा यांत्रिक उपकरण जो कैमरे से गुजर चुकी फिल्म की लंबाई को फीट में बताता है।
फुटेज मापक ऐसा यांत्रिक उपकरण जो कैमरे से गुजर चुकी फिल्म की लंबाई को फीट में बताता है।

Footboard
पायदान
किसी स्थान में बाहर की ओर लगाया गया तखता, खंड या लौह पट्टी जिस पर पैर रखकर ऊपर चढ़ते हैं।

Foot Candle
फुट कैंडल
कैंडल क्षमता के प्रकाश स्रोत के एक बिन्दु से एक फुट दूरी पर सतह पर पड़ने वाले प्रकाश की तीव्रता।

Footstool
पादपीठ
पाँव को आराम देने वाली पीठिका।

Foreground
1. अग्रभाग 2. अग्रभूमि, फोर ग्राउंड, सजीव आधार
1. कैमरे में आने वाला सबसे निकट का दृश्य। 2. एनिमेशन में अग्रभूमि या फोरग्राउंड से तात्पर्य उन सेल्स या कलाकृतियों से है सजीव गतिविधियों के समान लगती हैं।

Format
आरूप
किसी प्रक्रिया को अपनाने का तरीका अथवा शैली।

Foundation
सज्जा आधार
यह कलाकार की त्वचा को उचित रंग देने और चेहरे के विभिन्न भागों को विविध रंगों से उभारने के लिए आधारिय मेकअप या सज्जा आधार के रूप में प्रयुक्त होता है। यह पैन केक और पैन स्टिक के रूप में मिलता है।

Fountain
फव्वारा
बारीक धार या फुहार के रूप में पानी ऊपर फैंकने वाली वास्तु रचना।


logo