logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Front Porch
फ्रंट पोर्च
शून्य सिगनल भाग जो सक्रिय वीडियो चित्र सूचना और सिंक के अग्रणी किनारे के बीच पाया जाने वाला शून्य स्थान है।

F.Stop
एफ-विराम
एक संख्यात्मक संकेत जो प्रकाश गुजरने वाले आईरिश खुलाव अंशाकन के लिए प्रयुक्त होते हैं। विराम संख्या कम से कम होने पर ज्यादा से ज्यादा खुलाव होगा। ज्यादा से ज्यादा खुलाव होने पर अधिक से अधिक प्रकाश बिम्बन युक्ति पहुंच पाएगा।

Functional Furniture
कार्यात्मक फर्नीचर
ऐसा फर्नीचर जिसमें उपयोगिता को मुख्यत: ध्यान में रखा जाता है और सुंगरता का स्थान गौण होता है।


logo