logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Deep Space
गहन दूरी-व्यवस्था
जब कैमरे के पास के स्थान एवं दूर के स्थान में अधिक दूरी हो तो दृश्य लेने के लिए की गई विशेष व्यवस्था।

Degaussing
चुंबकीय विक्षेपण
वह विधि विशेष जिसके चुंबकीय ध्वनि संकेत फिल्म को विक्षेपित कर ध्वनि संकेतों को खत्म करके रील या फिल्म को पुन: प्रयोग करने लायक बनाते है।

Densiometer
सघनतामापी
अभिलेखित पथों का घनत्व मापने का एक उपकरण। घनत्व मापन सुसंगत ध्वनि गुणता बनाए रखने के लिए अनिवार्य होता है।

Density
घनत्व
इसे अपारदर्शिता के लघुगणक के रूप में परिभाषित किया जाता है। सरल भाषा में कालेपन अथवा अपारदर्शिता की माप।

Dialogue
संवाद, संभाषण
एक कार्टून या सजीव ज्यवहार करते व्यक्ति के होठों से समक्रमिक निकलने वाली आवाज।

Dialogue Track
संवाद पथ
वह पथ जिसमें सभी संवाग संकलित अथवा संपादित किए जाते हैं ताकि उनको मिश्रित किया जा सके।

Diamond Stylus
हीरक प्रशूक, हीरक सुई
हीरे के अपने निजी गुणों के कारण उच्च गुणता वाले ध्वनि ग्रहण में इसका प्रयोग किया जाता है। स्वर भुजाओं पर हिरे लगी नोक के अल्प दाब पर चलने से ग्रामोफोन अभिलेखन में वस्तुत: कोई क्षति नहीं होती। आधुनिक निर्माण तकनीकों के आविष्कार से इन दिनों उत्कृष्ट प्रकार की सतह वाली सूहयाँ बनाई जाती है, जो ग्रामोफोन अभिलेखों को क्षति से बचाती है।

Dichotic Listening
द्विशाखी श्रवण
दो कानों द्वारा अलग-अलग संदेश एक साथ प्राप्त करने की स्थिति को द्विशाखी श्रवण कहते हैं। स्पीकस और जर्गर ने श्रवण-क्षति का मूल्यांकन करने के लिए इस श्रवण-विधि को अपनाया।

Dichroic Filter
डायक्रोईक फिल्टर
काँच का एक फिल्टर जो स्फटिक लैंप का तापमान 3,200°k से 5,600°k तक बढ़ाता है।

dichrome mirror system
द्विवर्णोय दर्पण प्रणाली
आंतरिक प्रकाश व्यवस्था जिसमें तस्वीर को उसके लाल, हरे और नीले वर्ण घटकों में विभाजित करने के लिए दर्पणों और सह प्रसारण लेंसों का एक संजाल होता है। यह प्रकाश व्यवस्था अब प्रचलन में नहीं है।


logo