logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Blocking Out The Eyebrows
भौंहों को छिपाना
साबुन, स्पिरिट गम, डर्मावैक्स, कपड़े या महीन प्लास्टिक फ़िल्म की मदद से भौंहों को त्वचा पर पूरी तरह या आंशिक रूप से दबाकर चिपकाला और दबे हुए बालों पर त्वचा के रंग से मेल खाते हुए पदार्थ को इस तरह लगना जिससे बालों का रंग न दीखने पाए।

Bloking
ब्लोकिंग
कलाकारों एवं कैमरे की स्थिति के संबंध में निर्णय लेना।

Blood
रक्त
फ़िल्मों या टेलीविज़न कार्यक्रमों में रक्त के स्थान पर प्रयुक्त चटक लाल रंग का द्रव जो प्राकृतिक रक्त के रंग का होता है। शरीर के ऊपर प्रयुक्त रक्त और शरीर के भीतर से निकलने में प्रयुक्त रवत, दोनों अलग-अलग होते हैं।

Blooming
ब्लूमिंग
आस-आस के चित्र त्तवों में अतिरिक्त आवेश का पाशवौय प्रसार। यह उच्च प्रकाश की वृद्धि के सामान प्रतीत होता है।

Blooping
खचेपी, ब्लूपिंग
जब एक टेप को दूसरे टेप से जोड़ा जाता है या जब टूटे हुए टेप को आपस में जोड़ा जाता है, तो जुडें हुए स्थान पर शोर उतपन्न होता है। प्रिंट आउट लेने पर उस जोड़ वाले भाग पर एक त्रिकोण बना देते है, जिसे ब्लूपिंग कहते है।

Blow Up
छवि वर्धन
1. कुछ वांछित विवरणों की एक बड़ी स्क्रीन इमेज प्रसतुत करने या फिल्म के मूल फेम के अवांछित हिस्से को हटाने के उद्देशय से प्रकाशीय प्रिंटर की मदद से पिक्चर फिल्म के फ्रेम में चुने हुए हिस्से को आवर्धित करने की प्रक्रिया। 2. फोटोग्रफी के किसी चित्र को बड़ा आकार देना। इसे आमतौर पर किसी की पृष्टभूमी के तौर पर इस्तेमाल किया है।

Blue Print
खाका, आधार योजना
नीले कागज पर एक पाजीटिव प्रिंट। इसका निगेटिव एक अर्ध पारदर्शे कागज पर बना होता है। यह नकशा किसी भवन या अभियांत्रिकी विवरणों का होता है।

Blur
धुँधलापन
धुँधला, अस्पष्ट हो जाना।

Blurs
धुँधली रेखाएँ, ब्लर्स
तेज क्रिया को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई हल्की एनिमेटेड स्पीड लाइनें।

Boat Bed
नौका शैय्या
एक शैय्या कोष्ठ में रखा पलंग जिसका लंबा पहलू ही दिखाई देता है।


logo