logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Checker
जाँचकर्ता
वह व्यक्ति जो यह सुनिश्चित करता है कि एक एनिमेशन स्टूडियो में फिल्माई जाने वाली सामग्री एनिमेशन स्टेंड पर तैयार और व्यवस्थित है।

Chess Table
शतरंजी मेज
एक ऐसी मेज जिसकी ऊपरी सतह पर शतरंज की तरह के चौखाने बने या जड़े हुए हों।

Chest
संदूक, पेटी
मूलत: कुंडेवाला ढ्क्कनदार बक्सा।

Chest Of Drawers
दराजों वाली अलमारी
एक बक्सा या अलमारी जिसमें दराजों बनी हों।

Chiaroscuro
धूप-छांव
एक ऐसी चित्रशैली जिसमें घनत्व और गहराई दर्शाने के लिए प्रकाश और छाया का प्रयोग होग हो।

Chimney Piece
आतिशदान
पुराने घरों को गर्म रखने के लिए दीवार में बनी अँगीठीनुमा सजावटी संरचना।

Chimney Stack
चिमनी नाल
छत से ऊपर को निकली हुई नाली या पाइप जिसमें से धुआँ ऊपर की ओर जाता है।

China Clay
चीनी-मिट्टी
चीन आदि पूर्व देशों से आयातित चीनी गिदटी को दिया गया यूरोपीय नामच पकाई हुई सफेद मिट्टी के काचित बरतन, खिलौने आदि।

China Closet (Cabinet)
चाइना कैबिनेट
अलमारी जिसका प्रयोग चीनी-मिट्टी से बनी वस्तुओं को रखने के लिए जाता है।

Choir
1. गायक स्थल 2. गायक वृंद, गायक मंडल
1. चर्च में गायकों के लिए निर्धारित स्थान अथवा धार्मिक कर्मकांड में संलग्न सभी के लिए घिरा हुआ स्थान। 2. गायकों का विशेष समूह, विशेषत: एक चर्च में।


logo