logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bus Controller
बस नियंत्रक कंप्यूटर द्वारा डाटा प्रवाह को नियंत्रित करने वाली यांत्रिकी।
बस नियंत्रक कंप्यूटर द्वारा डाटा प्रवाह को नियंत्रित करने वाली यांत्रिकी।

Bust
आवक्ष चित्र, आवक्ष मूर्ति
सिर से धड़ तक की मानक मूर्ति या चित्र। इसे एक कलाकृति के रूप में आले में या स्टैंड इत्यदि पर रखा जा सकता है।

Bust Shot
आवक्ष शॉट
आधे वक्ष से सर के ऊपर तक कैमरे को फ्रेम करना।

Busy
व्यापृत
एक ऐसी तस्वीर, सेट या पृष्टभूमि जिसमें बहुत सारी आकृतियों, चित्राकृतियों के बयौरे हों अथवा जिसमें एक तरह के मिलते-जुलते बहुत से रंग हों।

Butt Hinge
कब्जा
दो पल्लों वाला सामान्य कब्जा। जब कब्जों को दरवाजों की किसी खड़ी चौखट में लगया जाता है तब इनके बीच की कील दिखाई देती है।

Butt Joint
चूल
पुराने ढ़ग के किवाड़ का नीचे-ऊपर का गोल लंबोतरा भाग जिस पर वह घूमता है।

Buttress
पुश्ता
किसी दीवार की मजबूती के लिए उस्से सटाकर बनाई जाने वाली लकड़ी अथबा ईट-गारे की टेक।

Cabinet
मंजूषा, पेटिका, केबिनेट
लकड़ी अथवा धातु की खानेदार अलमारी, जिसमें टेलीविजंन सेट, रेडियो आदि रखे जाते है।

Cabinet Work
काष्ठशिल्प
कुशल बढ़ई द्वारा बनाया गया परिष्कृत फर्निचर ; लकड़ी का काम।

Cable-Television
केबल टेलीविजन
केबल के माध्यम से किया जाने वाला टेलीविजन प्रसारण।


logo