logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Brocade
किमखाब
सोने और चाँदी की जरी का काम किया हुआ, या पोत-मोती-सलमा-सितारा-सीप आदि से अलंकृत मूलत: रेशम, साटिन या मखमल का कपड़ा।

Bruch Blanking Sequence
बुच ब्लैंकिंग सीक्वेंस
ऐसा ब्लैंकिंग क्रम जो सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक क्षेत्र एक समान ब्सर्ट प्रावस्था के साथ आरंभ होता है।

Brush
तूलिका
अनेक रूपों और अनेक प्रकार के बालों वालों वाली तूलिकाएँ जैसे: नुकीली या चपटी, सेबल या नेवले की प्रजाति के एक जंतु या सुअर के बालों से युक्त, नर्म या कडीं, छोटी या लंबी और मोटी या पतली तूलिकाएँ। बाल रँगने वाली तूलिकाएँ। बाल रँगने वाली तूलिका दाँत साफ़ करने वाले बुरुश जैसी होती है। पलकें रँगने वाली तूलिका छोटी और मुलायम बालों होती है। होंठ रँगने वाली तूलिका पतली और चपटी होती है। आँखों वाली तूलिका सेबल के बालों से बनी उच्च कोटि की तूलिका होता है।

Buffer
बफ़र
वह क्षेत्र जो डाटा के अस्थायी संचयन के लिए प्राय: संसाधनों के प्रयोग में लाया जाता है अथवा संचार गति तथायुक्तियों के मध्य एक अंतर की प्रतिपूर्ति के लिए प्रयुक्त होता है।

Bug
बग
कंप्यूटर प्रोग्राम अथवा तंत्र में त्रुटि।

Built-In-Furniture
सन्निहित फर्नीचर
कमरे का फर्नीचर (जैसेकि कैबिनेट, कुर्से, पलंग आदि) जोकि आंतरिक वास्तु-सज्जा का अभिन्न अंग हो।

Bumper
बम्पर
एक स्लाईड अथवा ग्राफिक्स जिसका प्रयोग अलग-अलग कार्यक्रमों की समाप्ति पर विज्ञापनों के पहले अथवा बाद में किया जाता है। सामान्यत: यह कार्यक्रम का नाम अथवा शीर्षक होता है।

Bureau Bookcase
ब्यूरो बुकशेल्फ
वह मेज जिसके ऊपर पुस्तकें रखने के लिए खाने बने हों।

Burn In
अमिट होना, बर्न इन
1. एक बहु प्रयोजनीय उद्भासन तकनीक जिसमें छवियाँ अमिट हो जाती है। इसमें सामान्यत: टाईटल तब तक कि वे स्वयं के छवि क्षेत्र में से इमलशन (मिश्रण) को पृथक न कर दें। 2.यह लक्षित नस्तु अथवा व्यक्ति की प्रतिच्छाया पर दिखाई देता है जब कैमरे की नलिका लंबे समय तक एक चमकदार, स्थिर, उच्च वैषम्ययुक्त वस्तु या व्यक्ति पर केंद्रित की जाती है। वस्तु, व्यक्ति को हटाए जाने के बाद भी प्रतिच्छाया पर सफेद बिंदु का बना रहना यह प्रभाव है। जब कभी बर्न-इन तीव्र होता है तो फोटो चालक सामग्रि उस बिंदु पर अपने छवि उत्पादक गुण खो देती है और चित्र पर सूक्षम काले धब्बे आ जाते हैं।

Bus
बस
बस 1. स्विचर पर निविष्ट बटनों की एक क्षैतिज कतार जिसके प्रत्थेक दृश्य सोत के एक बटन होता है। 2. एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जो कि सिरों, छोरों अर्थात् टर्मिनल को एक सीधी रेखने का प्रावधान करता है।


logo