ऐरोमैटिक पदार्थ: हाइड्रोकार्बनों का एक वर्ग जिसमें 6 कार्बन परमाणुओं वाली कम से कम एक चक्रिय वलय संरचना होती है तथा इन कार्बनों की एक संयोजकता संतृप्त न होकर, वलय के बाहर होती है। यदि यह संयोजकता हाइड्रोजन परमाणु, हाइड्रोकार्बन मूलक या अकार्बनिक वर्ग द्वारा पूरी हो जाती है तो ऐरोमैटिक को मोनोऐरोमैटिक कहते हैं। यदि यह संयोजकता दूसरे कार्बन वलय से संतृप्त होती है तो उसे संधनित ऐरोमैटिक कहते हैं।: इन हाइड्रोकार्बनों को ऐरोमैटिक इसलिए कहते हैं क्योंकि इनके अधिकांश व्युत्पन्नों में ऐरोमैटिक गंध होती है। इनका विशिष्ट गुरुत्व तुलनात्मक रूप में अधिक होता है और ये अच्छे विलायक होते हैं। कुछ ऐरोमैटिकों में अपस्फोटरोधी गुण भी होते हैं। कुछ सामान्य उदाहरण निम्नलिखित हैं: बैन्जीन, टॉलूईन, जाइलीन, फीनॉल, सभी मोनोऐरोमैटिक तथा नैफ्थेलीन डाइऐरोमैटिक।
Aromatisation: (aromatization)
ऐरोमैटिकीकरण: पेट्रोलियम परिष्करण में ऐलिफैटिक या ऐलिसाइक्लिक हाइड्रोकार्बनों का चक्रीकरण या विहाइड्रोजनन या दोनों विधियों से ऐरोमैटिक हाइइड्रोकार्बन में परिवर्तन, जैसे हेप्टेन का टॉलूईन में या साइक्लोहेक्सेन का बेन्जीन में परिवर्तन।
Artificial lift
कृत्रिम उत्थापन: प्राकृतिक दाब पर्याप्त न होने की स्थिति सें कूप से पंप द्वारा तेल को बाहर निकालना।
Asphalt
ऐस्फाल्ट: सड़क निर्माण में प्रयुक्त बिटूमेन तथा खनिजों का मिश्रण।
Asphalt cement
ऐस्फाल्ट सीमेंट: गलित या अगलित ऐस्फाल्ट जिसे बिटूमिनी पटरी के निर्माण में सीधे प्रयोग के लिए विशिष्ट गुणता का बनाया जाता है।
Asphalt content
ऐस्फाल्ट अंश: किसी भी ऐस्फाल्टी उत्पाद में उपस्थित ऐस्फाल्ट का प्रतिशत भार।
Asphalt emulsion
ऐस्फाल्ट पायस: जल में ऐस्फाल्ट का पायस जिसमें कम मात्रा में पायसीकारक मिला रहता है।
Asphaltene
ऐस्फाल्टीन: पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पाद, ऐस्फाल्ट सीमेंट और ठोस बिटुमेन में उपस्थित घटक जो कार्बन डाइसल्फाइड में विलेय, किन्तु पैराफिन नैफ्था में अविलेय है।
Asphaltic petroleum
ऐस्फाल्टी पेट्रोलियम: ऐस्फाल्ट की पर्याप्त मात्रा युक्त पेट्रोलियम।
Asphalt flux
ऐस्फाल्ट गालक: एक प्रकार का तेल जो कठोर ऐस्फाल्ट की गाढ़ता या श्यानता को कम करके उसे वांछित उपयोग के योग्य बनाता है।