वैमानिक ऑक्टेन संख्या: देखिए-octane number के अन्तर्गत।
Aviation turbine fuel
विमान टरबाइन ईंधन: देखिए-jet fuel
Avtag
ऐवटेग: वैमानिक गैस टरबाइनों में प्रयुक्त एक वैमानिक गैसोलीन।
Avtur
ऐवटर: वैमानिक गैस टरबाइनों में प्रयुक्त एक कैरोसिन ईंधन।
Axle grease
ऐक्सल ग्रीज: जलयोजित रोजिन, चूना और पेट्रोलियम तेलों से निर्मित, जमी हुई ग्रीज। मुख्यतः धुरी में प्रयुक्त होने के कारण इसे ऐक्सल ग्रीज कहते हैं।
Azeotropic mixture
स्थिरक्वाथी मिश्रण: द्रव का वह मिश्रण जो एक पदार्थ की भांति व्यवहार करे। इस द्रव-मिश्रण के आंशिक वाष्पन से प्राप्त वाष्प का संघटन भी द्रव के संघटन के समान होता है। उन्हीं रचकों से बने अन्य मिश्रणों की तुलना में स्थिरक्वाथी मिश्रण का क्वथनांक, अधिकतम या न्यूनतम रहता है। किसी मिश्रण के विभिन्न रचकों को पृथक करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Azeotropic distillation
स्थिरक्वाथी आसवन: वह आसवन प्रक्रम जिसमें किसी मिश्रण के विभिन्न घटकों को अलग करने के लिए मिश्रण का एक घटक, किसी अन्य पदार्थ के साथ मिलकर स्थिरक्वाथी मिश्रण बनाता है।
Babcock tube
बेबकॉक नली: लम्बी गर्दन वाला एक विशेष प्रकार का फ्लास्क जिसका प्रयोग स्प्रे तेल में सल्फोनेटित अवशेष के परीक्षण के लिए किया जाता है।
Back pressure
पश्चदाब: वह दाब जो इंजन में पिस्टन की गति के विपरीत दिशा में कार्य करता है जिससे उसकी शक्ति का ह्रास हो जाता है।
Back sweetening
पश्च मधुरण: वह विधि जिसमें अतिरिक्त मुक्त सल्फेट युक्त स्टॉक से, वाणिज्य कोटि के मरकेष्टन के द्वारा डाइसल्फाइड बनाकर गंधक की मात्रा कम की जाती है। तत्पश्चात् बनी हुई डाइसल्फाइड डाक्टर विधि द्वारा निकाल दी जाती है।