योगोत्पाद: एक जटिल या आण्विक यौगिक जिसमें एक घटक किसी ऐसे ढांचे में क्रिस्टलित होता है, जिससे लगभग बेलनाकार प्रमाज निर्मित होते रहते हैं और इसमें द्वितीय घटक लम्बाई में बन्द रहता है। उदाहरणार्थ-यूरिया तथा नॉर्मल पैराफिन हाइड्रोकार्बन।
Adhesive additive
आसंजी योज्य: देखिए - oiliness additive
Adipic acid: (butane dicarboxylic acid)
ऐडिपिक अम्ल: एक सफेद क्रिस्टलीय डाइकार्बोक्सिलिक अम्ल। यह अनेक वसाओं के ऑक्सीकरण से प्राप्त होता है। इसका उपयोग नाइलोन, हेक्सामेथिलीन डाइऐमीन, ऐडीपेट, पॉलियूरिथेन, प्लास्टिक, रेजिन तथा संश्लेषित रबड़ के निर्माण में किया जाता है।
ऐडिपोनइट्राइल: फॉस्फेट की उपस्थिति में ऐडिपिक अम्ल में अमोनिया प्रवाहित करके या 1, 4- डाइक्लोरोब्यूटेन तथा सोडियम सायनाइड की अभिक्रिया द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग हेक्सामेथिलीन डाइऐमीन के निर्माण में किया जाता है।
Adsorption
अधिशोषण: वह परिघटना जिसमें गैसों, विलीन पदार्थों अथवा द्रवों के अणु, अपने संपर्क में विद्यमान ठोस अथवा द्रव पदार्थों के पृष्ठ पर बहुत ही पतली परत के रूप में आसंजित हो जाते हैं।
Adsorption gasoline
अधिशोषण गैसोलीन: अधिशोषण प्रक्रम द्वारा प्राप्त प्राकृत गैसोलीन।
Aerometer
वायुमापी: वायु या अन्य गैसों का भार तथा घनत्व मापने का यंत्र।
Aerosol
ऐरोसॉल: ठोस या द्रव के सूक्ष्म कणों का वायु या गैस में निलंबन, जैसे धुआँ या कोहरा।
After-burning
पश्च ज्वलन: उत्प्रेरकी मंजन के दौरान, कार्बन मोनोऑक्साइड तथा मिश्रित कोक कणों का एक साथ या अकेले उत्प्रेरक जनित्र में दहन।
Agitator
प्रक्षोभक: तेल या किसी मिश्रण को लगातार हिलाने के लिए प्रयुक्त यंत्र।