ऐल्किलन: किसी विवृत अथवा संवृत श्रृंखला वाले कार्बन यौगिकों में एक या अधिक ऐल्किल समूहों का समावेश करना। इस क्रिया में ऐल्किल मूलक हाइड्रोजन परमाणु को प्रतिस्थापित करता है।
Alkylation acid
ऐल्किलन अम्ल: ऐल्किलन प्रक्रम में प्रयुक्त H2SO4,HF जैसे अम्ल उत्प्रेरक।
Alkyl radical
ऐल्किल मूलक: संतृप्त पैराफिन श्रेणी का कोई मूलक जिसका सामान्य सूत्र CnH2n+1 है।
Allowable
अनुज्ञेय: एक समय में प्राधिकारियों द्वारा नियत तैल या गैस की मात्रा जो कूप से निकाली जा सकती है।
Allyl chloride: (chloroallylene, 3-chloropropane)
ऐलिल क्लोराइड: प्रोपिलीन के क्लोरीनन द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग रासायनिक मध्यवर्ती के रूप में, विशेष रूप से ऐलिल ऐल्कोहॉल के लिए तथा प्लास्टिक, वार्निश और आसंजक के निर्माण में किया जाता है।
Allyl alcohol: (propenyl alcohol)
ऐलिल ऐल्कोहो: प्रोपिलीन द्वारा या प्रोपिलीन ग्लाइकॉल के निर्जलीकरण द्वारा बनाया गया रंगहीन द्रव। इसका उपयोग प्लास्टिक, सुगन्धक, सुरुचिक तथा भेषजीय उत्पादों के निर्माण में किया जाता है।
Aluminium base grease
ऐलुमिनियम मूलक ग्रीज: स्नेहक ग्रीज जो पेट्रोलियम तेलों को ऐलुमिनियम स्टिएरेट या अन्य ऐलुमिनियम साबुन के साथ गाढ़ा करने बनाई जाती है।
Aluminium oleate
ऐलुमिनियम ओलिएट: ऐलुमिनियम और औलिक अम्ल से बना साबुन के समान एक यौगिक जिसे स्नेहक तेलों और ग्रीजों की श्यानता बढ़ाने के लिए मिलाया जाता है।
Aluminium stearate
ऐलुमिनियम स्टिएरेट: ऐलुमिनियम ओलिएट के सदृश ऐलुमिनियम तथा स्टिएरिक अम्ल का एक यौगिक। ग्रीज बनाने के लिए कभी-कभी इसका गाढ़क के रूप में प्रयोग होता है।
Ambient
परिवेश: वातावरण (आसपास) की ताप अवस्था के सन्दर्भ में प्रयुक्त एक शब्द। ‘परिवेशताप’ का अर्थ गैस के भंडारण कुंड के चारों ओर का ताप है।