संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। इन पर्मियन युग के काष्ठों में ठोस रंभ होता है।
Barinophyton
बैरिनोफाइटॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। इन डिवोनियन - कार्बनी युग के पौधों के विचित्र पत्रहीन खड़े अक्ष होते हैं।
Barren rock
जीवाश्महीन चट्टान
चट्टान, जिनमें जीवाश्म नहीं पाए जाते।
Basal
आधारीय, आधारस्थ
आधार से संबंधित या आधार से जुडा हुआ, जैसे-(शिराएँ) जो पत्ती के आधार से निकलती हैं; (बीजाण्ड) जो अण्डाशय के आधार पर लगे होते हैं।
Basal area
आधारीय क्षेत्र
परागाणु सतह का वह क्षेत्र जहाँ पर संपर्की क्षेत्र न हो।
Basilaminar
पत्रदलाधारी
(ग्रंथियाँ) जो पत्रदल के आधार पर अर्थात् उस स्थान पर हों जहाँ वृंत पत्रदल से जुड़ा होता है।
Beania
बिऐनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकैडेलीज गण का एक वंश। जुरैसिक युग के ये मादा शंकु निलम्बित होते हैं तथा छत्राकार गुरुबीजाणु पर्ण के सिरे पर दो वृत्ताहीन बीजाण्ड होते हैं।
Benneticarpus
बेनेटीकार्पस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। जुरैसिक युग के ये जायांग साइकस कुल के लक्षणों वाले होते हैं।