संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज गण का एक वंश। इन मीसोजोइक पत्तियों का आधारीय तल्प (कुशन) पत्ती की लम्बाई से भी अधिक चौड़ा होता है।
Brevicolpate
लघु कॉल्पसी
(परागाणु ) जिसमें छोटे कॉल्पस हों।
Brevissicolpate
अतिलघु कॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें बहुत ही छोटे कॉल्पस हों।
Brochidodromous
ब्रोकिडोड्रोमस
(शिरा विन्यास) जो वक्र कोर प्रकार का हो तथा जिसमें द्वितीयक शिराएँ आपस में मिलती हों।
Brochus
ब्रौकस
परागाणु की जालिका के ताने बाने।
Bryophyta
ब्रायोफाइटा
दे. Bryophyte
Bryophyte
ब्रायोफाइट
लिवरबर्ट, मौस आदि के समूह ब्रायोफाइटा का कोई सदस्य। इसकी विशेषता है विकसित संवहन-तंत्र का अभाव तथा जीवाणु उद्भिद का युग्यकोद्भिद पर आश्रित होना।
Bucheria
बुखेरिया
संवहनी पादपों के जोस्टेरोफिलोप्सिडा वर्ग का एक वंश। इन डिवोनियन पौधों में बीजाणुधानियाँ दो कतारों में होती हैं।
Bucklandia
बक्लैन्डिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। जुरैसिक युग के ये तने कदाचित साइकैडिऑइडेलीज गण के अनेक वंशों के हों।
bulk maceration
स्थूल मसृणन
चट्टान से संपीडाश्मों को निकालने की एक विधि। इसमें समूचे चट्टान खंड को किसी आधात्री विलायक रसायन में डुबो दिया जाता है ताकि संपीडाश्म अलग हो सके।