logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pianissimo
अतिमंद (संकेत)
अतिमंद गायन या वादन का संकेत। इसका संकेत चिह्र PPP है।

Piano
(1) पियानो : एक पाश्चात्य प्रसिद्ध वाद्य।
(2) मंद (संकेत) : धीमी आवाज में गायन या वादन का संकेत।

Piano accordion
पियानो एकार्डियन
कंधे पर लटकाया जाने वाला एक वाद्य जिसे दाएं हाथ से उसकी हारमोनियम जैसी पट्टियों को दबाकर और बाएं हाथ से धौंकनी चला कर तथा स्वर संघात के बटनों को दबा कर बजाया जाता है।

Piano forte
देo piano (1)

Picollo
पिकोलो
लकड़ी या चांदी की चाबीदार बहुत छोटी बांसुरी जिसका परास साधारण बांसुरी से एक सप्तक ऊँचा होता है।

Pitch
तारता
स्वरों के ऊँचा व नीचा होने की स्थिति जो आवृति (आन्दोलन संख्या) पर निर्भर होती है।

Piu (=more)
आधिक्य (निर्देश)
लय, प्रबलता, जीवंतता आदि को और अधिक सबल करने का निर्देश।

Pizzicato
अंगुली से (निर्देश)
गज के स्थान पर अंगुली से बजाने का निर्देश।

Plagal cadence
देo cadence

Plagal modes
गौण मेल
चारों आदि मेलों के पंचम से पंचम तक के मेल।


logo