logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Parts
अंश, अंशलेख
विभिन्न वाद्यों और वादकों के लिए, सकल संगीत रचना के अलग-अलग लिखित भाग।

Part playing/part singing
अंश वादन/अंश गायन।
अंश लेख का वादन या गायन।

Part song
(बहु) अंशगीत
दो या दो से अधिक गायकों द्वारा गाया जाने वाला गीत।

Part writing
अंश लेखन
सकल संगीत रचना के लिए, विभिन्न वाद्यों अथवा गायकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अलग-अलग भागों को अलग-अलग लिखने की कला।

Passing note
पारक स्वर
किसी स्वरसमूह में तीन क्रमबद्ध स्वरों का मध्यवर्ती स्वर जो संघात के संदर्भ में कुसंघाती होता है।

Pausa (=rest)
विराम
प्रस्तुतीकरण के बीच में लय को खंडित करते हुए कुछ देर के लिए रुकना।

Pause (fermata)
दीर्घकर (चिह्र)
किसी स्वर या विराम स्थल को इच्छानुसार दीर्घ करने अथवा दीर्घ करके रुकने का संकेतक चिह्र।

Pedal
पादक
किसी वाद्य की पैर से दबाई जाने वाली युक्ति।

Pedal board
पदपटल
आर्गेन वाद्य की पैरों से बजाई जाने वाली स्वरपट्टिकाओं का पटल।

Pedal note (=pedal point)
पाद-स्वर
आर्गेन में पैर के दबाने से उत्पन्न निरन्तर गुंजरित स्वर जो प्रायः धुन का आधार स्वर होता है और कुछ समय के लिए स्वर संघात बदल जाने पर भी गुंजरित रहता है।


logo