logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ostinato
निरन्तर (निर्देश)
लगातार बजाते रहने का निर्देश।

Overblowing
अतिधमन
सुषिरवाद्यों में तारता-परिवर्तन के लिए जोर से फूंक मारना।

Overlapping
उल्लंघन, अतिव्यापन
सहस्वरता के चारों भागों में किसी एक पाठ के किसी स्वर का दूसरे पाठ के किसी स्वर की तारता को पार कर जाना (इसे रचना का दोष माना गया है)।

Overtones
गुणित स्वर, स्वयंभू स्वर
प्रमुख स्वर के अतिरिक्त उसकी दुगनी तिगुनी आदि तारताओं के स्वर।

Overture
पूर्वरंग
संगीतिका अथवा संगीत कार्यक्रम में मुख्य भाग के प्रस्तुतीकरण से पहले प्रस्तुत की जाने वाली रचना।

Pandean pipe (=panpipe)
पैन्डियम पाइप
एक प्राचीन सुषिर वाद्य।

Pandora
पैन्डोरा
प्राचीन ततवाद्य विशेष।

Parallel motion
समदिश संचार
सहचलन में दो धुनों का तारता के अनुसार ऊँची या नीची होते हुए समान दिशा में चलना।

Parlando=parlante
वाचिक निर्देश
गायन के बीच किसी अंश को बोलचाल के ढंग पर प्रस्तुत करने का निर्देश।

Partials
गुणित स्वर
देखिए harmonics


logo