logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mandolin
मैंडोलिन
एक पाश्चात्य ततवाद्य विशेष।

Manual board
कर-पटल
आर्गेन वाद्य का वह कुंजी पटल जो हाथ से नियन्त्रित किया जाता है।

Maracas
मराकस
नारियल या बैकोलाइट के बने, हत्थेवाले दो गोले जिनके भीतर मनके आदि डालकर आवाज पैदा की जाती है।

Marcato
निर्दिष्ट, मारकाटो
उल्लिखित स्वरसमूह को विशेष रूप से बलपूर्वक बजाने का निर्देश।

March
प्रयाण संगीत, मार्च
सैनिक या सामूहिक परेड के साथ प्रयुक्त होने वाला संगीत।

Martele
सबल
तंत्रीवाद्य के तारों पर झटके से प्रहार करते हुए गज चलाने की क्रिया।

Me
ग, गांधार
सप्तक का तीसरा स्वर।

Measure
कालमान
समय, तालखंड या ताल का परिमाण।

Mediant
तृतीयक स्वर
किसी भी ग्राम का तृतीय स्वर जो उसके आरंभिक और पंचम स्वर के मध्य में हो।

Melodic scale
देo minor scale


logo