संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के स्यूडोवोन्ल्टजिएलीज़ गण का एक वंश। पर्मियन युग के इन पौधों की वामन शाखाओं में पाँच शल्क होते हैं।
Psilate
चिक्कण
(परागाणु सतह) जो चिकनी हो।
Psilonapiti
साइलोनापिटी
परागाणु अधोप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जो चिकने बाह्य चोल वाले तथा लिगुलाहीन होते हैं।
Psilophytales
साइलोफाइटेलीज़
आदिम संवहनी पादपों के समूह का पुराना नाम। साइल्यूरियन-डिवोनियन युग के इन पौधों में नग्न अक्ष होते हैं। अब इस समूह को कृत्रिम मानकर इसके सदस्यों को राइनिऑप्सिडा, जोस्टीरोफिलॉप्सिडा तथा ट्राइमेरोफाइटॉप्सिडा वर्गों में रख दिया गया है।
Psilophyton
साइलोफाइटॉन
संवहनी पादपों के ट्राइमेरोफाइटॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों में एक राइजोम सरीखे अंग से खड़े अशाखित अक्ष निकलते हैं।
Pteridophyta
टेरिडोफ़ाइटा
पुरानी वर्गीकरण पद्धति के अनुसार संवहनी पादपों का एक समूह। इसमें अनावृत बीजियों (जिम्नोस्पर्मों) की अपेक्षा कम विकसित गण रखे गए थे; जैसे साइलोफाइटेलीज़, लाइकोपोडिएलीज़, इक्वीसीटेलीज़ तथा फिलिकेलीज़।
Pteridosperm
टेरिडोस्पर्म, बीजीपर्णांग
फर्न जैसी पत्तियों वाले बीजाधारी पौधों के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।
Pteridospermales
टेरिडोस्पर्मेलीज़
संवहनी पादपों के जिम्स्नोपर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण, जिसका विकास कार्बनी युग में हुआ और जो जुरैसिक युग तक विद्यमान रहे। इन पौधों की पत्तियाँ फर्न जैसी और बीज बीजधारी पौधों के जैसे होते हैं।
Pteronilssonia
टेरोनिल्सोनिया
संवहबनी पादोपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकेडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बन युग की ये पत्तियाँ टेलोफिलम सरीखी होती हैं।
Pterophyllum
टेरोफिलम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के बेनेटाइटेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। मीसोज़ोइक युग की इन पत्तियों की पिच्छिकाएँ पतली तथा चौड़े आधार से संलग्न होती हैं।