logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Vertebraria
वर्टीव्रेरिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग की ये जड़ें ग्लॉसोप्टेरिस के भूमिगत भाग समझे जाते हैं।

Vesiculate
आशयवत्
(एक्साइन) जो परागाणु के मुख्य कार्य से थैलीरूप में बाहर को निकलता हुआ हो।

Vessel
वाहिका
संवहन कार्य के लिए बनी नलिका। कई कोशिकाओं के लम्बाई से जुड़ जाने से इसमें सततता आ जाती है।

Vestibulum
कोष्ठिका
रंध्र प्रदेश में एन्डेक्साइन के विलयन से बनी छोटी सी कोठरी।

Vittatina
विट्टेटाइना
परागाणु अधोप्रभाग कॉस्टेटी का एक वंश। इन परागाणुओं में धारियाँ, बह वलन तथा दो गूढ सैक्कस पाए जाते हैं।

Vojnovskya
वोज्नोव्स्किया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक समस्या प्रधान वंश। पर्मियन कार्बनी युग के इन पौधों में न्यूरोप्टेरिस सरीखी पत्तियाँ होती हैं।

Vojnovskyales
वोज्नोव्स्किएलीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण, जिसका प्रारूपिक वंश वोज्नोव्स्किया है।

Voltzia
वोल्ट्जिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के वोल्टजिएलीज गण का एक वंश। कार्बनी से क्रिटेशस युग के ये पौधे काष्ठिल वृक्ष होते हैं।

Voltziales
वोल्ट्जिएलीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण। कार्बनी से क्रिटेशस युग के इन काष्ठिल पौधों में सूई जैसी पत्तियाँ होती हैं। यह गण कॉर्डेटेलीज तथा कोनीफरलीज के बीच का है।


logo