logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ektala
एकमंजिला
वह मकान जो एक मंजिल बना हो।

Elbow Chair
हत्थेदार कुर्सी
कुर्सी जिसके हत्थे पर बाजू रख कर बैठा जा सके।

Electron Gun
इलेक्ट्रॉन-प्रक्षेपी, इलेक्ट्रॉन-गन
संग्रहण नलिका का एक त्तव जो तस्वीर का सूचनाऐं देने के लिए संकेत पट्टिका की क्षैतिज सूक्ष्म जॉच करता है। इलेकट्रॉन गन परंपरागत टी.वी. सेट में तस्वीर नलिका की सतह पर बिंम्ब को रंग प्रदान करती है।

Electronic News Gathering (Eng)
इलेक्ट्रॉनिक न्यूज गैदरिंग (ई.एन.जी)
यह एक प्रसारण योग्य गुणवत्ता वाले टी.वी. कैमरा, वी टी आर तथा माइक्रोवेव लिंक (लघु तरंग संपर्क कड़ी) उपग्रह संपर्क यूक्त एक छोटा संवहनीय उपकरण है जिसे सामान्यत: समाचारों के रिकॉर्डिंग/प्रसारण के लिए उपयोग किया जाता है।

Elevation
उभार
किसी कमरे या भवन के सपाट, द्विआयामी दृश्य की वह ड्राईग जिसमें वास्तु-शिल्प और सजावट का विवरण और आकार हो।

Elliptical Editing
पदलोप-संपादन
शॉट में इस प्रकार का परिवर्तन जिसमें घटना के कुछ हिस्से छोड़ दिए जाते है।

Emblem
चिह्न, प्रतीक
किसी विशेष विशेष विचार, अभिकल्पना को प्रकट करने वाला प्रतिक चिह्न जैसे स्वास्तिक, ध्वज आदि। इसे खुदाई या चित्रित कर दिखाया जा सकता है।

Embossed
उत्कीर्ण
किसी भी सतह पर ठोक कर, टप्पा लगा कर या ढाल कर बनाई गई उभरी हुई सजावट।

Empathy
तदनुभूति
किसी व्यक्तित या वस्तु के साथ अभिनय में तादात्य करने की क्षमता।

Encoded Signal
विकोडित सिगनल
एक सिगनल जिसमें तीन विभिन्न रंगों (लाल, नीला और हरा) को एक उपवाहक के माहुलेशन के किसी प्रकार में परीवर्तित किया जाता है और उसमें प्रदीप्त (ल्यूमिनेंस) सिग्नल जोड़ दिया जाता है।माडुलेशन के प्रकार, रंगों के सिस्टम से अनुसार बदलते रहते है। ये इनक्रिप्शन की प्रक्रिया में डिकोड कर दिए जाते है।


logo