एक ऐसी तकनीक जिसमें काले लीडर या स्याही और पेन्ट को साफ लीडर पर लगाकर एनिमेशन प्रभाव उत्पन्न करने के लिए खुरचा जाता है।
Ethernet
ईथरनेट
यह लोकल रिया नेटवर्क "लैन" (स्थानीय क्षेत्र संचार तंत्र) का एक रूप है और कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यह सुसंगत अंतरापृष्ठ उत्पादित करने के लिए उत्पादकों को व्यापक विविधता देता है और रिपीटर (बार-बार उपयोग में आने वाले), ब्रिज आदि की क्षमताएँ बढ़ाता है।
यह एक स्थानिय नेटनर्क कनेक्टिविटि है जो आई.ई.ई.ई. 802.3 के रूप में मानकीकृत है। यह पुनरावर्तक (रिपीटर) यंत्र, ब्रिज (सकिर्ट) आदि के सुसंगत है।
">
European Broadcasting Union (Ebu)
यूरोपियन ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ई.बी.यू.)
दे, Audio Engineering Society
Event
घटना
एक कार्यक्रम का विषय।
Expert
विशेषज्ञ
किसी विषय से संबंधित विशेष ज्ञान अथवा कार्यकुशलता से संपन्न व्यक्ति।
Expertise
विशेषज्ञमत, विशेषज्ञता
कौशल, जानकारी पर आधारित निर्णय।
Exposure Sheet
उद्भासन पत्र, उद्भासन शीट
एनिमेशन स्टैंड पर एक ऐसा चार्ट जिस पर फोटोग्राफी किए जाने के क्रम से सेलों, पृष्ठभूमियों, जूम औरपेन्टोग्राफ चार्टस और अभिकलित (कम्पयूटेड) पेन का उल्लेख होता है।
Exterior Wall
बाहरी दीवार
बाहर की दीवार।
Extravaganza
अतिशयी रचना, नाटक
भव्य थियेटर अथवा टेलीविजन प्रस्तुति।
Extreme Close Shot
अति निकट-शॉट
वह शॉट जिसमें विषय-वस्तु को बृहत रूप में दिखाया जाता है। उदाहरणार्थ, मानव शरीर का एक भाग या कोई छोटी सी वस्तु पूरे परदे पर दृष्टिगोचर होती है।