logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Extreme Long Shot
अति दीर्घ शॉट
वह शॉट जोसमें बड़ी विषय-वस्तु काफी छोटे रूप में दिखाई जाती है। उदाहरणार्थ भवन, प्राकृतिक दृश्य इत्यादि।

Extremes
चरम स्थिति, चरम छोर
एनिमेटर द्वारा बनाए गए वे रेखाचित्र जिसमें एनिमेटेड पात्र को किसी दी गई गतिविधि के महत्वपूर्ण क्षणों में प्रदर्शित किया जाता है। गतिविधि के अंतर्वर्ते चरणों के रेखाचित्र उसके पश्चात दिए जाते है।

Eye Brow Pencil
आई ब्रो पेंसिल
भौंह को गहरा रंग देने या घना दर्शाने के लिए प्रयुक्त मुलायम-ग्रीज़-सीसा लकड़ी की पेंसिल।

Eyebrows
भौंहें
आँखों के ऊपर माथा शुरू होने के श्थान पर उगने वाले बाल। भौंहें छिटकी हुई, अनियमित या घनी और लटकती हुई हो सकती हैं। यह चौड़ी-मोटी या पतली हो सकती हैं। सज्जा के द्वारा इनहें सँवारा जा सकता है।

Eye-Lashes
बरौनियाँ
पलकों के किनारे उगे बाल। प्राय: स्त्रियाँ अपनी बरौनियाँ मस्कारा लगाकर घनी करती हैं। कृत्रिम बरौनियों का प्रयोग भी किया जाता है।

Eye-Lid
पलक
आँख को ढकने वाली पर्त। इस पर आईशैडो का प्रयोग कयी जाता है।

Eye Liner
आई लाइनर
आँखों को संवारने और उनके आकार को स्पष्ट करने वाला प्रसाधन जो आँखों के चारो ओर लगया जाता है। यह आमतौर पर द्रव पूप में मिलता है और तूलिका से लगाया जाता है।

Eye Lining Pencil
आई लाइनिंग पेंसिल
भौंहों को गहरा तथा घना दर्शाने, उनहें आकार देने तथा आँखों में काजल का सा प्रभाव देने और कई अन्य प्रकार के कायों में प्रयुत्च पेंसिल जो भूरे, काले और कई अन्य रंगों में मिलती है।

Eye Shadow
आईशैडो
आँखों के रंग को निखारने के लिए पलकों के ऊपर लगाया जाने वाला प्रसाधन। यह टिकिया के रूप में भूरे से लेकर तोज गुलाबी और नीले रंग के कऊ प्रकारों में मिलता है। इसे विशेष रूप से बनी तूलिका हैं।


logo