ऐलुमिनियम
अल्प भार तथा रजत वर्ण वाली संक्षारण - रोधी एक धातु जिसे आसानी से मोड़ा जा सकता है।
Ambient
परिवेश
किसी जीव का निकटतम पर्यावरण।
Ambient temperature
परिवेश तापमान
विशेष क्षेत्र के आस - पास पर्यावरण का तापमान।
Amensalism
असहभोजिता
दो जातियों के बीच ऐसा संबंध जिसमें एक की समष्टि संदमित होती है जबकि दूसरी अप्रभावित रहती है।
Ammonification
अमोनीकरण
जैव पदार्थ के अपघटन से सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया का उत्पादन।
Amphiphyte
जलस्थलोद्भिद्
एक ऐसा पौधा जो जल और स्थल दोनों जगह रहने के लिएअनुकूलित होता है।
Anaerobic
अवायवी, अनॉक्सीय
1. आक्सीजन की अनुपस्थिति में भी पनपने वाला जीव।
2. (जीवों के संबंध में) जो श्वसन क्रिया के लिए ऑक्सीजन के अतिरिक्त अन्य पदार्थों को काम में लाए।
Anaerobic process
अवायवीय प्रक्रिया
ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाली प्रक्रिया।
Anaerobiosis
अवायुजीविता
वायु अथवा मुक्त ऑक्सीजन के अभाव में जीवन - क्रियाओं का जारी रहना।
Anemometer
पवनवेगमापी
हवा का वेग मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र।