संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकेडिऑइडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के ये पादप छोटे से वृक्ष हैं जिनमें टिलोफिलम प्रकार की पत्तियाँ होती हैं।
Williamsoniaceae
विलियमसोनिएसी
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोंप्सिडा वर्ग के साइकैडिऑइडेलीज गण का एक कुल। जुरैसिक ट्राइएसिक युग के इस कुल के सदस्यों मे पतला शाखित तना होता है तथा शंकु पर्णाधारों से मिले-जुले नहीं होते।
Williamsoniella
विलियमसोनिएला
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोसिप्डा वर्ग के साइकेडिऑइडेलीज गण का एक कुल। जुरैसिक युग के इन क्षुपों में निल्सोनियॉप्टेरिस प्रकार की पतियाँ होती है।
Woodworthia
वुडवर्थिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्प्मोप्सिडा वर्ग के कोनीफरेलीज गण का एक वंश। ट्राइएसिक युग के इन लट्ठों में ऐराकैरिऑक्सिलॉन प्रकार का द्वितीयक दारु होता है।
Xenocladia
जीनोक्लैडिया
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के क्लैडोडाइलेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों में बहुरंभी तना होता है।
Xylem
दारु, जाइलम
उच्चतर पादपों का जल संवहन तथा सहारा देने वाला ऊतक जो रंभ का एक प्रमुख तत्व है। लिग्निन युक्त स्थूल भित्तियों वाली इसकी कार्यक्षम कोशिकाएँ अजीवित होती हैं। यह जीवाश्म रूप में आसानी से परिरक्षित हो जाता है।
Yarravia
याराविया
संवहनी पादपों के राइनियॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों में नग्न, द्विशाखित अक्ष की शाखाओं के सिरों पर संबीजाणुधानियाँ होती हैं।
Y-mark
चिह्न
चतुष्क से विलग हो चकुने पर परागाणु पर अंकित-Y-आकार का निशान।
Zamites
जैमाइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के बेनेटाइटेलीज गण का एक वंश। मीसोज़ोइक युग के इन वंशों में कुंताकार पिच्छिकाएँ होती हैं।