logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

अंधकारपूर्ण, अंधकारमय
निराशाजनक
ऐसी अंधकारपूर्ण स्थिति में क्या किया जाय, समझ में नहीं आ रहा है।

अंधकारमय
दे. अंधकारपूर्ण

अंधकारमय युग
दे. अंधकार का युग

अंधकूप में गिरना या गिराना
अपना या दूसरे का अहित करना।
इंद्राणी, तुम तो अपने साथ मुझे भी अंध-कूप में गिराओगी।

अंधकूप में डालना, अंधकूप में ढकेलना
अहित करना
निदान यह कि जन्मपत्री के ऊपर निर्भर होकर आजन्म अपनी संतानों को अंधकूप में डालना कैसी बड़ी मूर्खता है ? (राधा . ग्रंथा.- राधा. दास, 557)।

अंधकूप में ढकेलना
दे. अंधकूप में डालना

अंधड़ बहना
किसी बात का बड़े जोरों में चलन होना
आजकल अनुशासनहीनता और अराजकता कि अंधड़ बह रहा है

अंधड़ बहना
आंधी आना

अंधभक्त
बिना सोचे-विचारे भक्ति करनेवाला
XX लिख तो डालूं लेकिन जीवित महाशयों की बिरादरी-अंध-भक्त बिरादरी का बड़ा भय है (अपनी. - उग्र, 10)

अंध-विश्वास
बिना सोचे-विचारे किया गया विश्वास।
इस तरह अपने मातहतों पर अंध-विश्वास करके तुम अपना अहित करोगे।


logo