logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

Please click here to read PDF file Vrihat Muhavara Kosh (Khand 1)

ओर आना
अंत समीप होना; समाप्त होना।
न जाने कैसी गृहस्थी है कि दिनभर लगे भी रहो और काम का और नहीं आता।

ओर उठना या उठाना, ओर उठनाया लेना
पक्षपात करना।
आप बड़े हैं, आपको ओर नहीं उठाना चाहिए।

ओर करना
समाप्त करना।
उनकी आदत है कि किसी काम को शुरू करती हैं तो उसका ओर किये बिना नहीं रहतीं।

ओर करना
दे. ओर उठना।

ओर न छोर, ओर-छोर न मिलना, ओन ना होना
कोई आसार या तुक न होना; कोई सीमा न होना; अंत न होना।
ओर न छोर, तुम जाने की बात कैसे करने लगी। उनकी बातों का ओर-छोर तो होता नहीं, कोई मतलब क्या निकाले।

ओर न होना
सीमा न होना; अपरम्पार होना।
सोभा-सिन्धु अंग अंगनि प्रति, बरनत नाहिन ओर री (सू. सा.-सूर, 757)।

ओर निभाना
अंत तक किसी का साथ देना या सहायता करना।
तीन्यौ पर मैं ओर निबाहे, इहै स्वांग कौं काछै (ब्र. सू. को.)।

ओर लेना
दे. ओर उठना या उठाना।

ओर-छोर न मिलना
दे. ओर न छोर।

ओर-छोर न होना
दे. ओर न छोर।


logo