logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Spiritoso
सोत्साह (निर्देश)
उत्साहसहित प्रस्तुत करने का निर्देश। spirito का अर्थ है उत्साह।

Staccato
खड़ा स्वर (चिह्र)
स्वर को पूरी मात्रावधि तक न बजा कर चौथाई, आधी या तीन चौथाई अवधि तक बजाने का निर्देश। इस प्रकार बजाया गया स्वर अगले स्वर से अलग हो जाता है। इस निर्देश का चिह्र स्वरों के ऊपर लगाया जाता है।

Staff
देo stave

Staff notation
रेखा स्वरलिपि
स्वरांकन की वह पद्धति जिसमें स्वर चिह्र रेखाओं और उनके अवकाशों (रेखांतरों) में कालावधि सहित दिखाए जाते हैं।

Stave (=staff)
स्वरलिपि रेखाएँ
स्वरांकन के लिए प्रयुक्त पाँच समानान्तर रेखाएँ।

String
तंत्री
वाद्यों में प्रयुक्त तांत, रेशम, या धातु के बने हुए तार जिनमें कम्पन पैदा करके ध्वनि उत्पन्न की जाती है।

Stringendo
उत्तेजन (निर्देश)
लय व प्रबलता को क्रमशः बढ़ाने का निर्देश।

String orchestra
धनुर्वाद्यवृन्द
समवेत संगीत के प्रस्तुतीकरण के लिए केवल गज से बजने वाले विभिन्न वाद्यों और वादकों का समूह।

Subdominant
चतुर्थक
सप्तक का चौथा स्वर

Subdominant chord
देo cadence, mixed


logo