logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Semiquaver
षोडशांशमात्रिक
एकमात्रिक का सोलहवाँ भाग। इसे रेखा स्वरलिपि में इस तरह लिखा जाता है :--

Semitone
अर्धस्वरक
स्वरक का आधा भाग। यह पाश्चात्य संगीत के समायोजित ग्राम का सब से छोटा स्वरान्तराल है।

Semplice
सरल (निर्देश)
अनावश्यक भावों का प्रयोग न करने का निर्देश।

Sempre
निरन्तर (निर्देश)
स्वरलिपि में अंकित संकेत का पालन उस संकेत का निराकरण न होने तक करते रहने का निर्देश। यह निर्देश किसी संकेत के पूर्व लगाया जाता है।

Senza
वर्जन, बिना (निर्देश)
किसी क्रिया को समाप्त करने अथवा किसी युक्ति को हटाने का निर्देश। यह शब्द (अर्थात् senza) उक्त क्रिया अथवा उक्त युक्ति के प्रयोग के निर्देशक शब्द के पहले लिखा जाता है।

Septet
सप्तवृन्द
सात गायकों अथवा वाद्यों का समूह।

Sequence
अनुक्रम
स्वर-समूहों या स्वर-संघातों की श्रृंखला का क्रमिक आरोहण या अवरोहण।

Sextet
षट्क, षड्वृन्द
छह गायकों या वाद्यों का समूह।

Sextolet (=sextuplet)
षड्बंध
छह स्वरों का ऐसा समूह जिस पर सरल काल की एक मात्रा में बजाने के उद्देश्य से चिह्र लगाया गया हो।

Sfogato
मृदुता (निर्देश)
प्रस्तुतीकरण में कोमलता लाने का निर्देश।


logo