logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Polytonality
बहुआधार-स्वरता
सहस्वरता वाले प्रबंध के अलग अलग भागों में अनेक आधार स्वरों का आभास।

Pomposo (=pompously)
वैभवपूर्ण (निर्देश)
शानदार तरीके से प्रस्तुत करने का निर्देश।

Ponticello
घुड़च
तंत्री वाद्य का उत्तर मेरु।

Portamento
मीड़, सूत
एक स्वर से दूसरे स्वर तक, दोनों स्वरों के बीच की सारी ध्वनियों को छूते हुए पहुंचना।

Portative organ
छोटा आर्गेन, सुवाह्य आर्गेन
छोटा आर्गेन जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सके।

Position
स्थिति
वाद्यकार के हाथ की आगे या पीछे रहने या ले जाने की स्थिति जिससे वह यंत्र पर विभिन्न स्वर-समूहों को आसानी से बजा सकता है।

Positive organ
बड़ा आर्गेन
दो स्वर-पटलों वाला बड़ा आर्गेन जिसे सुवाह्य आर्गेन की तरह आसानी से इधर-उधर नहीं ले जाया जा सकता।

Postlude
उपसंहार
कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रस्तुत किया जाने वाला संगीत।

Potpourri
गीतगुच्छ, धुनगुच्छ
कई गीतों/धुनों के अंशों को मिलाकर बनाई गई रचना।

Precentor
अग्र गायक, मुख्य गायक
चर्च संगीत का प्रमुख गायक।


logo