logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Minim
अर्धांशमात्रिक
पाश्चात्य स्वरांकन पद्धति में आधी मात्रा का सूचक चिह्र जिसका परिमाण एकमात्रिक (सेमीब्रेव) का आधा होता है। इसका चिह्र इस प्रकार है :--

Minor chord
लघुसंघात
षड्ज, कोमल गांधार, पंचम और तार षड्ज स्वरों के अनुपात वाला स्वर संघात।

Minor scale
लघुमेल
कोमल गांधार वाला मेल जिसके दो प्रकार है :-
(1) हारमोनिक लघुमेल-सा रे ग म प ध नी सां वाला मेल।
(2) मैलोडिक लघुमेल - सा रे ग म प ध नी सं, सं नि ध प म ग रे सा वाला मेल।

Minuet
मिन्युएट
(1) यूरोप का ग्रामीण नृत्य विशेष।
(2) वर्तमान पाश्चात्य संगीत कृतियों का त्र्यस्र जातीय अंश विशेष।

Mixed cadence
देo cadence

Mixed voices
मिश्रित आवाजें
स्त्री और पुरुष की स्वाभाविक चारों प्रकार की ध्वनियों का सम्मिश्रण।

Mode
मेल
पाश्चात्य मध्ययुगीन संगीत के विशिष्ट सप्तस्वरों के अनुक्रम।

Moderato
मध्य लय
मध्यम गति वाली लय जिसमें प्रतिमिनट 108 से 120 तक मात्राएं होती हैं।

Modulation
मूर्च्छना विधान
किसी संगीत रचना में आधार-स्वर-परिवर्तन या षड्ज संक्रमण की वह प्रक्रिया जिसमें इच्छित स्वर समूह की प्राप्ति के लिए किसी विशिष्ट स्वर का विकृतीकरण अनिवार्य होता है।

Molto
अधिक, अति
यह शब्द अधिकता के अर्थ में, प्रायः द्रुतत्व के लिए व्यवहृत होता है जैसे, moto allegro = अति द्रुतलय।


logo