logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Etude
अभ्यास कृति
वाद्य संगीत में प्रायः एकल रूप में बजाई जाने वाली विशिष्ट रचना जो मूलतः अभ्यास के लिए होते हुए भावपूर्ण भी होती है।

Exposition
प्रतिपादन
(1) पाश्चात्य संगीत की सोनाटा या फ्यूग विधा का वह भाग जिसमें विस्तार के पूर्व विषयवस्तु का निरूपण हो।
(2) उपरोक्त भाग में होने वाली निरूपण प्रक्रिया।

Extemporization (=improvisation)
उपज
संगीत, काव्य आदि कलाओं में किसी तैयारी के बगैर तत्काल रचना करना, सद्यःस्फूर्त रचना, आशु रचना।


logo