logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Offensive industry
अरूचिकर उद्‍योग वह उद्‍योग जिसमें प्रयुक्‍त विभिन्‍न प्रक्रम, काम में आने वाली सामग्री, उत्पाद और उससे निकले वाले अपशिष्‍ट हानिकर होते हैं।

Oikesis
नव - आवासन किसी जीव का नए पर्यादाख में बसना या बसाया जाना।

Oil - finger printing
तेल अंगुलिछाप - विधि तेल अधिप्लावों के अभिनिर्धारण की वह विधि जिससे उसके स्रोत का पता लगाया जा सके।

Oil pollution
तेल प्रदूषण तेल के रिसाव, बहि:स्राव या अधिप्लाव से उत्पन्‍न प्रदूषण।

Oil sand
तेलमय बालू 1. वह सछिद्र बलुआ पत्थर जिसमे प्रवेधन करके पेट्रोलियम प्राप्‍त किया जाता है। 2. तेल - युक्‍त शैल।

Oil spill
तेल अधिप्लाव तेल का भारी मात्रा में गिरकर फैल जाना। यह समुद्र, जलाशयों के जीवों के लिए हानिकर होता है।

Oil water interface
तेल - जल अंतरापृष्‍ठ भूजल एवं शैल को संतृप्‍त करने वाले पेट्रोलियम के बीच परिसीमा बनाने वाली सतह।

Oligoelement
अल्प तत्व मृदा और पौधों में बहुत कम मात्रा में पाए जाने वाले वे लेश तत्व जिनमें से अनेक, एंजाइम तंत्र का आवश्यक भाग होते हैं। जैसे Fe, Mn, Cu, B, Mo एवं Zn आदि।

Oligophagous
विशिष्‍ट भक्षी ऐसा प्राणी या परजीवी जो किसी अकेले गण, कुल अथवा वंश के पौधों को ही अपना आहार बनाता हैं। केवल कुछेक प्रकार का ही भोजन करने वाला प्राणी।

Oligotrophic
अल्पपोषी ऐसा जल - तंत्र जिसमें पोषक तत्व कम होते हैं और परिणामत: उसमे शैवालों की संख्या कम हो जाती है।


logo