उपचायक, आक्सीकारक
आक्सीजन - युक्त कोई पदार्थ जो नए पदार्थ उत्पन्न करने के लिए वायु में रासायनिक रूप से प्रतिक्रिया करता है। ऑक्सीकारक प्रकाश रासायनिक, धूम कुहरा के प्राथमिक योगदाता होते हैं।
Oxidation
ऑक्सीकरण
1. प्रदूषकों अथवा कार्बनिक अपशिष्टों को तोड़ने के लिए ऑक्सीजन को रासायनिक रूप से मिलाना।
2. एक रासायनिक क्रिया जिसमे ऑक्सीजन का अन्य तत्वों के साथ एकीकृत अथवा संयोजित होना अथवा इलेक्ट्रॉन यौगिक परमाणु से हट जाना सम्मिजित है।
Oxidation pond
ऑक्सीकरण ताल
मानव निर्मित एक झील अथवा ताल जिसमें जीवाणु क्रिया द्वारा जैव अपरद घट जाते हैं। प्रक्रम की गति बढ़ाने के लिए ताल से ऑक्सीजन प्राय: उफन जाती है।
Oxidation rate
ऑक्सीकरण दर
ऑक्सीकरण की वह दर जिस पर कार्बनिक जैव पदार्थ स्थायीकृत हो जाता है।
Oxisol
ऑक्सीसोल
उष्णकटिबंधीय लाल मृदा, जिसमें लौह तथा ऐलुमिनियम ऑक्साइड अधिक मात्रा में होते हैं परंतु सिलिकेट खनिज नहीं होता है।
Oxygen (o2)
ऑक्सीजन
जीवन के लिए अनिवार्य एक अधात्विक तत्व जो सामान्य ताप की स्थिति में गैस के रूप में विद्यमान रहता है। यह भूमि के वायुमंडल का लगभग 21 प्रतिशत स्थान घेरता है। यह हर जीवधारी में 25 प्रतिशत तक होता है।
Oxygen - minimum zone
ऑक्सीजन न्यूनतम क्षेत्र
भूपृष्ठ के नीचे एक परत जहां ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम या शून्य होती है।
Oxygeophilous
ऑक्सीभूरागी
ह् यूमस में रहने वाले जीव।
Oxygeophytia
ऑक्सीभू - उद्भिद्
ह् यूमस पादप समुदाय।
Oxysere
अम्लक्रमक
पर्याप्त - रूप से अम्लीय जल अथवा मृदा में शुरू हुई अनुक्रमिक श्रेणियों की अवस्थाएं।