ओजोन
ऑक्सीजन का एक रूप जिसमें ऑक्सीजन के तीन परमाणु होते हैं। जब इसकी मात्रा निचले वायुमंडल में मानक मात्रा से अधिक होती है तो यह वायुप्रदूषक हो जाता है। वायुमंडल से ऊपर के समताप मंडल में यह सूर्य के हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से हमारी रक्षा करता है।
Ozone hole
ओजोन छिद्र
कृत्रिम रूप से संश्लेषित क्लोरोफ्लुओरोकार्बन गैसों से निकले उत्सर्जन के कारण बाहरी वायुमंडल में ओजोन परत का ह्रास।
Ozone shield
ओजोन परिरक्षक
ऊपरी वायुमंडल में ओजोन गैस की परत जो सूर्य से निकलने वाले हानिकार पराबैंगनी विकिरण से बचाती है।
Ozonometer
ओजोनमापी
विश्लेषणात्मक यंत्र जो वायु में ओजोन की मात्रा मापता है।
Ozonosphere
ओजोनमंडल
ऊपरी वायुमंडल के सामान्यत स्तर (10-50) में ओजोन सांद्रता जिसमें वायुमंडल के विकिरणी संतुलन को बनाए रखने में ओजोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।