logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Opacity rating
अपारदर्शिता निर्धारण प्रकाश उत्सर्जन की अपारदर्शिता का मापन।

Open burning
खुला दहन विभिन्‍न प्रकार के अपशिष्‍टों को खुले में जलाना।

Open community
मुक्‍त समुदाय वे समुदाय जिनमें अत्यधिक प्रतिस्पर्धा नहीं होती और जिनमें अन्य समुदायों का अतिक्रमण सरल एवं प्राय: सफल होता है।

Open drain
खुला नाला प्राकृतिक अथवा कृत्रिम तरीके से खुली अपवाहिका द्‍वारा अपवाह - जल का निकास।

Open range
खुला चरागाह वह विस्तृत चरागाह जिसमें पशुधन मुक्‍त रूप से विचरण कर सकते हैं।

Open top chamber
खुला शीर्ष कक्ष पादप तंत्रों पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसीय प्रदूषकों के प्रभाव के अध्ययन हेतु एक तकनीकी युक्‍ति।

Opportunistic species
समयानुवर्ती जाति ऐसी जाति जो अस्थायी रूप से अथवा स्थानीय पारिस्थतिक दशाओं में अपने निर्वहन तथा स्थायित्व को बढ़ाती है।

Optimal area
इष्‍टतम क्षेत्र किसी जाति को अपने विकास के लिए उपलब्ध अधिकतम उपयुक्‍त क्षेत्र।

Optimum condition
अनुकूलतम दशा किसी जीव की वृद्‍धि एवं जनन के लिए तापमान, प्रकाश तथा पोषण सहित इष्‍टतम वातावरणीय दशाएं।

Optimum ph range
अनुकूलतम पीएच. परास वह इष्‍टतम पीएच. जिसमें किसी जीव की कार्यक्षमता सर्वाधिक होती है।


logo